Advertisement
trendingPhotos1665284
photoDetails1hindi

कल रात से बदल चुकी ही 5 राशिवालों की किस्मत, आज से बटोरेंगे नोट

Astrology वैदिक ज्योतिष में हर ग्रह की चाल या ग्रहों के साथ आने से बनी युति का असर सीधे तौर पर 12 राशियों पर होता है. बिल्कुल वैसे ही किसी ग्रह के अस्त या उदय होने से भी सभी 12 राशियों प्रभावित होती हैं, ऐसा ही एक परिवर्तन कल रात हुआ है. जिससे ये 5 राशियों के लोग आज से लाभ अर्जित करेंगे.

बुध अस्त

1/6
बुध अस्त

कल रात यानि की  23 अप्रैल 2023 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर बुध अस्त हो गये थे जिसके बाद आज से इन 5 राशियों को इसका फायदा मिलेगा. चलिे बताते हैं आपको ये कौन कौन सी राशियां हैं.

कुंभ

2/6
कुंभ

आपके तीसरे भाव में बुध अस्त हो चुके हैं. ऐसे में आपका कॉंफिडेंस चरम पर होगा. आप बिना किसी डर के जोखिम लेंगे. ऑफिस में जो काम हाथ में लेंगे सफलता मिलेगी. आप के विरोध परास्त होंगे. लेकिन खर्च बढ़ सकते हैं. ऐसी में फिजूलखर्च ना करें. पैसा आएगा लेकिन अगर इसे संचित नहीं करेंगे तो चला भी जाएगा.

कन्या

3/6
कन्या

आपके 8वें भाव में अस्त बुध होकर आपको मान सम्मान और प्रतिष्ठा दे रहे हैं. लेकिन कहीं ना कहीं थोड़ा खालीपन महसूस हो सकता है. ये समय बहुत मेहनत करने वाला होगा, जो कि भविष्य में फायदा देगा.सट्टा बाजार में निवेश से बेहतर लाभ मिल सकेगा.(लेकिन विशेषज्ञ की सलाह लें). ये समय बिजनेस करने वालों के लिए उचित नहीं है.

मिथुन

4/6
मिथुन

11वें भाव में बुध अस्त होकर भविष्य की नींव रखेंगे. करियर में मिलजुल रिजल्ट मिलेंगे, लेकिन ये तैयारी भविष्य की हो रही होगी. जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फायदे में रहेंगे. कुछ चुनौतियों का सामना करना होगा. बिजनेस में प्लानिंग के साथ आगे बढ़ें तो निश्चित ही सफलता मिलेगी.

 

मेष

5/6
मेष

आपके पहले भाव में अस्त होकर बुध आपको करियर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा देंगे. आपको खूब मेहनत करनी होगी. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोग अच्छे रिजल्ट पाएंगे. आपके आत्मविश्वास चमक लोगों को आकर्षित करेंगी. बिजनेस में नए आइडिया आपको फायदा देंगे.

 

तुला

6/6
तुला

आपके 7वें भाव में बुध अस्त हुए हैं, जिससे आपको करियर में फायदा दिखेगा. आपकी मेहनत को मान्यता और सराहना दोनों मिलेगी. इसके साथ ही आपको प्रमोशन और आर्थिक लाभ भी होगा. आप अपने आराध्य की प्रति ज्यादा समर्पित महसूस करेंगे.  (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

ट्रेन्डिंग फोटोज़